Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2020

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020 महत्वपूर्ण तिथियाँ • दिनांक -01-अगस्त-2020 से शुरू • अंतिम तारीख –07-सितंबर-2020 • अंतिम तिथि शुल्क भुगतान –09-सितंबर-2020 • जेनरेट चालान -11-सितंबर-2020 के लिए अंतिम तिथि • ऑफल के लिए अंतिम तिथि भुगतान -14-सितंबर-2020 • एडमिट कार्ड-जल्द ही घोषित किया जाएगा • परीक्षा की तारीख -17-नवंबर से 14 दिसंबर 2020 तक आयु सीमा (01 / जुलाई / 2020 तक) न्यूनतम -18 साल अधिकतम - 25 वर्ष आयु में छूट (ऊपरी आयु सीमा) - एससी / एसटी - 30 वर्ष ओबीसी - 28 वर्ष Sportsperson-: जनरल / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी - 30 वर्ष एससी / एसटी - 35 वर्ष श्रेणी वार रिक्ति विवरण: - सामान्य - 2801 पद ईडब्ल्यूएस - 583 पद ओबीसी - 1123 पद एससी - 1037 पद ST - 302 पद शैक्षिक योग्यता - जिन उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (कक्षा 12 वीं) की परीक्षा पूरी कर ली है, वे इस भर्ती के लिए पात्र होंगे। भौतिक विवरण-: (१) ऊँचाई-: सभी आवेदक- 165 सेमी (पुरुष), 157 सेमी (महिला) गोरखा रेजिमेंट्स और अन्य पहाड़ी क्षेत्र के आवेदकों के लिए 170 सेंट (पुरुष), 165 सेमी (महिला) (२) छाती-: सभ

डिप्लोमा होल्डर्स गवर्नमेंट जोब्स

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने Diploma अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर 100 उम्मीदवारों का चयन होगा. इच्छुक उम्मीवार दी गई डिटेल्स के अनुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पद का नाम- डिप्लोमा  अप्रेंटिस पदों की संख्या-  100 वेतनमान-  10400 प्रतिमाह ट्रेड के अनुसार रिक्तियां Mechanical - 29 Computer science - 1t मॉर्डन ऑफिस मैनेजमेंट एंड सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस- 10   Electronics 32 Electrical- 08 Sivil- 06 शैक्षणिक योग्यता:  उम्मीदवारों के पास एआईसीटीई से मान्याप्राप्त डिप्लोमा इंजीनियरिंग कोर्स किया हो. आयु सीमा:  इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए. आयु सीमा की गणना 30 अक्टूबर 2020 से की जाएगी. आवेदन शुल्क:  इन पदों के लिए आवेदन नि:शुल्क है. अंतिम तिथि:  10 अगस्त आवेदन प्रक्रिया:  जारी पदों पर आवेदन ऑनलाइन आमंत्रित किए गए हैं.  चयन प्रक्रिया:  उम्मीदवारों का चयन डिप्लोमा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने आठवीं क्लास में दोबारा बोर्ड से शुरू करने का निर्णय लिया है।

8वी क्लास बोर्ड न्यूज हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने आठवीं क्लास में दोबारा बोर्ड से शुरू करने का निर्णय लिया है। पिछले कई वर्षों से आठवीं कक्षा से बोर्ड हटा दिया गया था।  इससे बच्चों की पढ़ाई पर तो असर पड़ता ही था, साथ में शिक्षा का स्तर में भी गिरावट आ रही थी। अब से 8वीं कक्षा में बोर्ड की परीक्षा होगी। निश्चित तौर पर बच्चे पढ़ाई की और ध्यान देंगे और डर भी बना रहेगा। जिससे की पढ़ाई में फेल न हो जाए। वहीं, स्कूल अध्यापकों ने मुख्यमंत्री के इस फैसले को बहुत सराहनीय कदम बताया है। पिछले कई वर्षों से अध्यापक इसकी मांग करते आ रहे हैं। पहले बच्चों को अगली क्लास में प्रमोट कर दिया जाता था, चाहे वह उस काबिल हो या नहीं। 8वीं में बोर्ड ना होने के कारण 10वीं बोर्ड के पेपर देने से परिक्षा परिणाम खराब रहता था। बता दें कि बच्चों के अभिभावकों ने भी इस फैसले को काफी सराहनीय बताया है। उनका भी मानना है कि इस फैसले से बच्चों के पढ़ाई के स्तर में सुधार आएगा। 

8वी और 10वी पास के लिए निकली 1500 पदों पर बंपर भर्तियां, नहीं देनी होगी कोई भी लिखित परीक्षा।

8वी और 10वी पास के लिए 1500 पदों पर निकली बंपर भर्तिया , नहीं देनी होगी कोई भी लिखित परीक्षा जानिए पूरी डिटेल अगर आप भी आठवीं और दसवीं आठवीं पास हैं तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी आई है नॉर्थन कोलफील्ड लिमिटेड कंपनी ने 1500 लोगों के लिए वैकेंसी निकाली है जिसके लिए कोई भी Exam नहीं होगा  इसके बारे में आपको डिटेल में जानकारी दूंगा कि आप इस फॉर्म को कैसे फिल अप कर पाएंगे और उसकी लास्ट डेट क्या है सारे कुछ जानकारी इस आर्टिकल में मैं आपको दूंगा अगर हम कुल पदों की बात करें तो 1500 लोगों की नियुक्ति की जाएगी । जिसके लिए आप कल क्वालिफिकेशन आठवीं और दसवीं पास होना चाहिए और साथ में आपके पास आईटीआई का सर्टिफिकेट होना चाहिए यहां पर आपको विभिन्न क्षेत्रों में अपेंटिस करने का मौका दिया जा रहा है अगर हम यहां फॉर्म भरने की आरंभ तिथि की बात करें तो 16 July 2020 से शुरू किया जाएगा और उसके आखिरी डेट 16 August 2020 रखा गया है।

भारत में PUBG Game पर भी लग सकता है बैन

भारत में 59 के बाद अब 47 और चीनी ऐप बैन, 275 ऐप्स पर भारत सरकार का निशाना, PUBG गेम को भी मिल सकता है बड़ा झटका PUBG Game पर भी लग सकता है बैन   कुछ दिन पहले ही भारत सरकार ने 59 चीनी ऐप को बैन कर दिया था और अब एक बार फिर 47 ऐप को बैन कर दिया गया है। जिन 47 aaps को बैन किया गया है  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार ने 275 चीनी मोबाइल ऐप की लिस्ट तैयार की है, जिन पर आने वाले समय में बैन लगाया जा सकता है। इस सूची में pubg और जिली जैसे aaps भी शामिल हैं। सूत्रों की मानें तो सरकार इन मोबाइल aap की जांच कर यह पता लगाएगी कि कहीं यह प्राइवेसी के नियमों का उल्लंघन तो नहीं कर रहे  धारा 69 A के तहत सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने जिन 59 aaps को ब्लॉक करने का निर्णय लिया था उन सभी को भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा के लिए खतरा बताया गया था।

India Railway Jobs for Graduate

Indian government jobs     पश्चिम रेलवे ने निकाली वैकेंसी । Post----जूनियर टेक्निकल एसोसिएट                 मान्यता------सस्थान/विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना जरूरी है। उम्मीदवारों को संबंधित इंजीनियरिंग स्ट्रीम में 3 साल का डिप्लोमा या बीएससी या चार साल की बैचलर डिग्री (BE/BTech) होनी आवश्यक है।  Last Date----रेलवे में इन पदों पर नौकरी करने वाले इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 22 अगस्त 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल/सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा जबकि SC/ST वर्ग और महिला उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये आवेदन शुल्क तय है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 33 से 38 वर्ष पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है।

pardhan Mantri Fasal Bima Yojana | Haryana Education News

        Pardhan mantri Fasal Bima Yojana  *किसान भाइयों के लिए जरूरी सूचना*_  *प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरू हो गई है। *सभी किसान भाइयों को सूचित किया जाता है कि खरीफ की फसल का बीमा शुरू हो गया है जिस किसान भाई को अपनी फसल का बीमा करवाना है वो अपने नजदीकी अटल सेवा केंद्र पर अपनी फसल का बीमा करवा सकता है अौर सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकता है।    *अन्तिम तिथि : 31 जुलाई 2020* *फसल प्रीमियम* *1. नरमा 1630.90/- प्रति एकड़* *2. धान 672.12/- प्रति एकड़* *3. बाजरा 316.28/- प्रति एकड़* *4. मक्का 336.06/- प्रति एकड़*  *  *_प्रधानमंत्री फसल बीमा* *योजना* **             🌾जय जवान जय किसान 🌾

Haryana Government Jobs 10th 12th

  अगर आप अच्छी सरकारी नौकरी ढूंढ़ रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है. रक्षा मंत्रालय के 155 बेस अस्पतालों में कई पदों के लिए सरकारी नौकरी निकली है. इसमें दी गई सैलरी के अलावा केंद्र सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाएं भी मिलेंगी. नई दिल्ली : अगर आप अच्छी सरकारी नौकरी ढूंढ़ रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है. रक्षा मंत्रालय के 155 बेस अस्पतालों में कई पदों के लिए सरकारी नौकरी निकली है. इसमें दी गई सैलरी के अलावा केंद्र सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाएं भी मिलेंगी. इसमें स्टेनो वार्ड, वार्ड सहायिका, चौकीदार, सफाईवाला, बारबर,कुक जैसे पदों के लिए भर्तियां निकली हैं. अलग-अलग पदों के लिए उसके हिसाब स्किल की जरूरत मांगी गई है! 

corona virus

जानलेवा  कोरोना वायरस (Corona Virus)  ने पिछले 6 महीनों से पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है. इस महामारी की चपेट में आए भारत में भी मरीजों का आंकड़ा 13 लाख के करीब पहुंच गया है, जबकि मरीजों की संख्या 30 हजार के पार हो चुकी है. ऐसे में सभी की निगाहें  कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine)  पर टिकी हैं कि कब कोरोना की वैक्सीन आए इस घातक वायरस से छुटकारा मिले. इस बीच राहत की बात यह है कि कोरोना वायरस की सबसे सस्ती दवा बन चुकी है.

Daily Updates

  ऑटो डैस्क:  टायर निर्माता कंपनी Ceat ने मोटरसाइकिल्स के लिए पंक्चर फ्री टायरों की नई रेंज को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि इन टायरों में कील आदि लगने पर हवा को निकलने से बचने के लिए नई तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। यह टायर सेल्फ हीलिंग तकनीक के साथ आते हैं जो टायर के पंक्चर होने पर अपने आप ही छेद को भर देता है। सीएट के पंक्चर सेफ टायर के अंदर सीलेंट भरी जाती है। यह सीलेंट एक तरह का लिक्विड होता है जो पंक्चर की जगह आकर जम जाता है और टायर के अंदर की हवा को निकलने से बचाता है। खुद ही भर देगा 2.5 mm के कील का पंक्चर आपको जानकर हैरानी होगी कि यह टायर 2.5 mm के कील के पंक्चर को खुद ही ठीक कर लेता है। यह टायर किसी भी तरह के बड़े छोटे पंक्चर को झेल सकता है और पंक्चर को रोक कर बाइक का संतुलन खोने से भी बचाता है।