Skip to main content

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने आठवीं क्लास में दोबारा बोर्ड से शुरू करने का निर्णय लिया है।

8वी क्लास बोर्ड न्यूज

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने आठवीं क्लास में दोबारा बोर्ड से शुरू करने का निर्णय लिया है। पिछले कई वर्षों से आठवीं कक्षा से बोर्ड हटा दिया गया था।  इससे बच्चों की पढ़ाई पर तो असर पड़ता ही था, साथ में शिक्षा का स्तर में भी गिरावट आ रही थी।

अब से 8वीं कक्षा में बोर्ड की परीक्षा होगी। निश्चित तौर पर बच्चे पढ़ाई की और ध्यान देंगे और डर भी बना रहेगा। जिससे की पढ़ाई में फेल न हो जाए। वहीं, स्कूल अध्यापकों ने मुख्यमंत्री के इस फैसले को बहुत सराहनीय कदम बताया है। पिछले कई वर्षों से अध्यापक इसकी मांग करते आ रहे हैं। पहले बच्चों को अगली क्लास में प्रमोट कर दिया जाता था, चाहे वह उस काबिल हो या नहीं। 8वीं में बोर्ड ना होने के कारण 10वीं बोर्ड के पेपर देने से परिक्षा परिणाम खराब रहता था।

बता दें कि बच्चों के अभिभावकों ने भी इस फैसले को काफी सराहनीय बताया है। उनका भी मानना है कि इस फैसले से बच्चों के पढ़ाई के स्तर में सुधार आएगा। 

Comments