Skip to main content

भारत में PUBG Game पर भी लग सकता है बैन

भारत में 59 के बाद अब 47 और चीनी ऐप बैन, 275 ऐप्स पर भारत सरकार का निशाना, PUBG गेम को भी मिल सकता है बड़ा झटका

PUBG Game पर भी लग सकता है बैन 

कुछ दिन पहले ही भारत सरकार ने 59 चीनी ऐप को बैन कर दिया था और अब एक बार फिर 47 ऐप को बैन कर दिया गया है। जिन 47 aaps को बैन किया गया है 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार ने 275 चीनी मोबाइल ऐप की लिस्ट तैयार की है, जिन पर आने वाले समय में बैन लगाया जा सकता है। इस सूची में pubg और जिली जैसे aaps भी शामिल हैं।

सूत्रों की मानें तो सरकार इन मोबाइल aap की जांच कर यह पता लगाएगी कि कहीं यह प्राइवेसी के नियमों का उल्लंघन तो नहीं कर रहे 

धारा 69 A के तहत सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने जिन 59 aaps को ब्लॉक करने का निर्णय लिया था उन सभी को भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा के लिए खतरा बताया गया था।

Comments